Zomato: दो मासूम बच्चों को गोद में लिए करता है फूड डिलीवरी, वीडियो देख आ जाएंगे आपके भी आंसू
Aug 25, 2022, 22:52 PM IST
Zomato delivery boy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय दिखाई देगा, लेकिन यह वीडियो दूसरे वीडियो की तरह मजेदार नहीं बल्कि भावुक कर देने वाला है, जिसने भी इस वीडियो को देखा वह भावुक हो गया. इस वीडियो में डिलीवरी बॉय ने कुछ बैग्स पकड़े हुए हैं, लेकिन इसके सबके साथ ही उसने एक छोटे बच्चे को भी गोद में लिया हुआ है जबकि उसके साथ एक और बच्चा दिखाई दे रहा है. जब इस डिलीवरी बॉय से दोनों बच्चों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि ये दोनों उसी के बच्चे हैं. वह खाना डिलीवर करते वक्त उन्हें अपने साथ ही बाइक पर लेकर जाता है. ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि यह व्यक्ति अपने जीवन में किस दर्द से गुजर रहा होगा.