क्या AC ब्लास्ट से आपको भी लग रहा डर? इन संकेतों का रखें ध्यान, नहीं होगा हादसा

AC Blast:

देशभर में प्रंचड गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं तमाम राज्यों में गर्मी ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

AC Blast in Summer:

इस झुलसती गर्मी अधकितर लोग अपने घरों में एसी लगाते हैं. हालांकि, पिछले दिनों गर्मी के चलते कई एसी में ब्लास्ट की खबरें सामने आई हैं.

AC Blast News:

वैसे तो एसी आजकल हर घरों में देखने को मिल जाता है, लेकिन कई लोग लापरवाही करते हैं, जिसकी वजह से AC में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

AC Blast Reason:

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. साथ ही आपको किस टेम्परेचर पर इसे सेट करना चाहिए.

बता दें, कंडेंसर से गैस लीक होने से एसी में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. तो आपको इस चीज का ध्यान रखना चाहिए.

वहीं, एसी आपके कमरे को ठंडा रखने के साथ खुद भी ठंडा रहता है. अगर आप एसी को ऊपर से छूकर देखें और ये गर्म हो, तो आप उसे बंद कर दें.

शॉट सर्किट भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. आपको ध्यान रखना होगा कि कोई तार कटा ना हो या खुला हुआ ना हो.

कभी भी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों में आग लगे तो आप सबसे पहले घर का मेन कनेक्शन को बंद कर दें.

आपको एसी की तापमान सोच समझकर सेट करना चाहिए क्योंकि कई बार ज्यादा कूलिंग की वजह से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है, जो सही नहीं है. आपको 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे एसी नहीं चलाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story