बिजली के बिल से परेशान है तो आज ही करें ये काम

Riya Bawa
Aug 30, 2024

बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल कम होता है फिर भी बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है.

मॉनसून के मौसम में हवा चलने के कारण एसी के फिल्टर में धूल मिट्टी जमा हो जाती है

अगर आप चाहते है कि आपका भी बिजली का बिल कम आएं तो करें यह काम

किन कारणों से एसी अच्छे से ठंडक नहीं देता है और बिजली का बिल भी हजारों में आता है

Clean AC

अगर एसी में ज्यादा धूल मिट्टी जा रहा है तो एसी को हर 15 दिन में जरुर साफ करने की जरुरत है. धूल मिट्टी के कारण आपका एसी खराब भी हो सकता है

AC starts smell

एसी में धूल मिट्टी जमा होने के कारण एसी में बदबू आने लगती है और ठंडक भी कम देने लगती इसलिए एसी को साफ रखना बहुत जरुरी है

Benefits of cleaning AC filters

एसी फिल्टर को साफ करने के बहुत से फायदे है इससे आपके बिजली के बिल की भी बचत होगी और हवा की क्वालिटी भी अच्छी हो जाती है

Clean AC filter

एसी के फिल्टर को साफ करने के लिए सबसे पहले फिल्टर को निकाल लें फिर उसे वैक्यूम से साफ करे अगर ज्यादा गंदा है तो उसे हल्के गुनगुने पानी से धो से ले

Protects from diseases

एसी को साफ करना आवश्यक है नहीं तो गंदे एसी में बैक्टीरिया और फंगस हो जाते हैं जिस कारण एलर्जी और बीमारियों होने का खतरा बढ़ जाता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताएं तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story