प्रेग्नेंसी के कौन से महीने में बच्चा किक मारना करता हैं शुरू

Riya Bawa
Aug 28, 2024

मां बनना एक औरत के लिए सबसे गर्व की बात है यह पल एक औरत के लिए सबसे यादगार पल होते हैं.

एक औरत के लिए मां बनने की सबसे बड़ी खुशी होती हैं मां बनना औरत के लिए जीवन का सबसे बड़ा सुख हैं.

ऐसे में बच्चा गर्भ में ही अपनी मां को उसके होने का अहसास दिलाने लग जाता हैं.

जब बच्चा गर्भावस्था में किक मारता है तो मां को कैसा महसूस होता हैं आइए जानते है कारण

Muscle development

गर्भ में बच्चे की मांसपेशियां और हड्डियां विकसित हो रही होती हैं और किक मारना उनके विकास का हिस्सा है यह बच्चे के शारीरिक विकास बढ़ाने के लिए आवश्यक है

Lack of space

जैसे- जैसे गर्भावस्था बढ़ती है बच्चा बड़ा होता जाता है और गर्भाश्य में जगह बढ़ने लगती है इस कारण बच्चा किक मारता है.

Respond

बच्चा अपनी मां की आवाज, बाहरी शोर या मां की गतिविधयों का जवाब देते हुए किक मार सकता है यह उनकी प्रतिक्रियात्मक क्षमता को दर्शाता है

Sleep & wake cycles

गर्भ में बच्चा सोता और जागता रहता है जागने के दौरान वह अधिक सक्रिय होता है और किक मार सकता है

Place Shift

गर्भावस्था के अंतिम चरण में बच्चा अपनी स्थिति बदलने और आरामदायक स्थान खोजने के लिए अधिक हिलता- डुलता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story