गर्मियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे है तो चंडीगढ़ और मोहाली में बहुत सारी खूबसूरत जगहें है.

चंडीगढ़, मोहाली और जीरकपुर में कुछ ऐसी जगहें है जो कि बेहद खूबसूरत, रोमांचक और शांत है

Rock Garden (रॉक गार्डन)

रॉक गार्डन चूड़ियां, चीनी मिट्टी के बर्तन, टाइलें, बोतलें और बिजली के कचरे जैसी वस्तुओं से बना है.

Rose Garden

रोज गार्डन 10 एकड़ में फैला है. 1600 से अधिक किस्म के फूलों वाला ये गार्डन पर्यटकों की पहली पसंद है.

Mohali Cricket Stadium

मोहाली सेक्टर 63 में बना ये स्टेडियम अन्तर्राष्ट्रीय छवि वाला स्टेडियम है जोकि 27 हज़ार दर्शको की क्षमता रखता है.

Fateh Burj

टावर ऑफ़ विक्ट्री के नाम से जाना जाने वाला ये टावर देखने की बेहतरीन जगह में से एक है.

Gurudwara Amb Sahib/Gurdwara Singh Shaheedan, Sohana

गुरुद्वारा श्री अंब साहिब/ सोहना गुरुद्वारा सिख धर्म का ऐतिहासिक स्थल है जो पर्यटकों की पहली विशलिस्ट में आता है.

Silvi Park

सिल्वी पार्क मोहाली में हरा भरा और खूबसूरत पार्क है जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने का आनंद ले सकते है.

Elante mall/CP 67/ Bestech Mall

चंडीगढ़ और मोहाली में Elante mall/CP 67/ Bestech Mall सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है और युवाओं के लिए लोकप्रिय है.

VIEW ALL

Read Next Story