अगर बिजनेस में चाहते है करोड़ों का मुनाफा तो अपनाएं ये गुण
Manpreet Singh
Jul 16, 2024
आचार्य चाणक्य एक महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ थे.
चाणक्य ने अपनी अर्थनीति से राजा चन्द्रगुप्त मौर्य के शासन व्यवस्था में अपना योगदान दिया था.
आज के दौर में भी चाणक्य की अर्थनीति को बिजनेस में अपनाया जाता है. आइए जानें क्या है ये वो नीतियां
Take Risks
चाणक्य नीति के अनुसार, व्यापार में रिस्क लेना बहुत ही आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति रिस्क लेने से डरता है, तो वह मनचाहा व्यापार नहीं कर सकता.
Visionary
व्यापार को चलाने के लिए और अधिक मुनाफे के लिए व्यक्ति को दूरदर्शी होना बेहद जरूरी है. जिसके लिए अगर उसे कड़े फैसले भी लेने पड़े, तो वो ले सके.
Reconcile Loss and Profit
व्यापार को सफल रखने के लिए मनी मैनेजमेंट बहुत जरुरी होती है. यानी की सफल बिजनेसमैन बनने के लिए लाभ और हानि का तालमेल बनाकर चलना चाहिए.
Avoid Loans
आय से ज्यादा खर्चा करने से बिजनेस में घाटा हो सकता है. साथ ही कर्ज भी हो सकता है. ऐसे आप खर्च को कम करने की कोशिश करें.
Customer Relationship
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी को अपना व्यवहार कुशल रखना चाहिए. चाणक्य ने बताया है कि बिजनेसमैन को गुस्से से बचना चाहिए और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
Be Polite
वहीं, वाणी में तीखापन होने से व्यापार में घाटा हो सकता है. साथ में कस्टमर भी ऐसे व्यापारी के संपर्क में रहना पसंद नहीं करते. इसलिए हर किसी से प्यार से बात करें.