महिलाओं में पुरषों के मुक़ाबले चढ़ता है शराब का ज़्यादा नशा, ऐसा क्यों?

Rajan Nath
Jun 13, 2023

बता दें 1991 से 2000 के बीच में पैदा हुईं महिलाएं उतनी ही शराब पी रहीं हैं, जितना कि पुरुष पीते हैं.

समस्या यह नहीं है कि वो शराब क्यों पी रहीं हैं, समस्या यह है कि शराब का असर महिलाओं के शरीर पर कुछ अलग तरीके से होता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक महिलाओं के शरीर में बेहद सीमित मात्रा में अल्कोहल डिहाइड्रोजिनेज (ADH) एंजाइम निकलता है.

यह एंजाइम लीवर में स्थित होता है और यह शरीर में अल्कोहल को तोड़ने का काम करता है.

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर के मुताबिक शराब पीने वाली महिलाओं के लिए पुरषों की तुलना में शराब ज़्यादा हानिकारक साबित होती है.

उनका कहना है कि भले ही महिलाएं पुरुषों की तुलना में देरी से शराब पीना शुरू करती हैं, लेकिन जल्दी ही उसके लत की चपेट में आ जाती हैं.

उन्होंने महिलाओं में शराब पीने के अन्य नुकसान भी बताए हैं जैसे लीवर डिजीज़, ब्रेन पर इसका असर, हार्ट पर इसका असर, और ब्रेस्ट कैंसर इत्यादि.

VIEW ALL

Read Next Story