अपने पिता के लिए 'फादर्स डे' को खास बनाने के लिए यहां देखें कुछ आइडिया

Raj Rani
Jun 15, 2024

Fathers Day

पिता के समर्पण, प्रेम और जिम्मेदारी के सम्मान के रूप में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है.

Fathers Day History

कहा जाता है कि सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की वॉशिंगटन में रहने वाली एक महिला ने साल 1910 में फादर्स डे को पहली बार सेलिब्रेट किया था.

Story Of Fathers Day

एक दिन सोनोरा ने महसूस किया कि जिस तरह दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है उसी तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. इसके बाद से उन्‍होंने फादर्स डे को सेलिब्रेट करने शुरू कर दिया.

Make Fathers Day Special

आइए जानते है कि किस तरह से हम अपने पिता के लिए इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.

Spend Quality Time

फादर्स डे सेलिब्रेट करने का सबसे आसान और सरल तरीका है उनके साथ बैठकर क्वालिटी टाइम बिताना, एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करना.

Give Them Favorite Gift

आप अपने पिता को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते है जिसे वह काफी लंबे समय से खरीदना चाहते हो.

Prepare Their Favorite Meal

आप अपने पिता के लिए उनकी पसंद का भोजन तैयार कर सकते हैं या फिर बाहर भी भोजन करने ले जा सकते है.

Create Memory Book

अपनी फैमिली फोटोज को एक पुस्तक या स्क्रैपबुक में लगाकर उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं.

Plan A Trip

आप अपनी फ़ैमिली के साथ किसी ट्रिप का भी प्लान कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story