भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर का आज जन्मदिन

Harbhajan Singh (Bhajji)

हरभजन सिंह को कौन नहीं जानता, दुनिया के स्टार बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फसाया करते थे.

Cricket Debut

हरभजन सिंह ने अपना क्रिकेट डेब्यू 1998 में भारत के लिए किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 2 विकेट भी हासिल किए थे .

Took Hat-Trick in Test Cricket

हरभजन सिंह ऐसे पहले क्रिकेटर है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट-ट्रिक हासिल की थी. 2001 कोलकाता में भज्जी ने ये इतिहास रचा था.

Nickname 'Bhajji'

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायन मोंगिया को हरभजन सिंह काफी बड़ा नाम लगता था इसलिए उन्होंने हरभजन को 'भज्जी' का निक नेम रख दिया.

Took 400 Wickets in Test

भज्जी टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. हरभजन ने सिर्फ 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे.

Dismissed Ricky Poting 5 Times

2001 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के वक्त हरभजन ने विश्व के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को 5 बार आउट किया था

Offered Policemanship

साल 2002 में भज्जी को पूर्व मुख्या मंत्री प्रकाश सिंह बदल की ओर से DSP बनने का मौका मिल रहा था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

Bhajji in Movies

भज्जी को एक्टिंग का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपना लक फिल्मों में भी अपनाया. 2004 में भज्जी ने फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में बतौर गेस्ट एंट्री की.

Harbhajan Singh as Cricket Expert

इन दिनों हरभजन सिंह क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए है.

Harbhajan Singh as Rajya Sabha Member

2022 में हरभजन सिंह ने बतौर राज्य सभा मेंबर शपत ग्रहण की थी. उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में में नामित किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story