हार्ट अटैक से पहले दिखाई देते है ये लक्षण

Riya Bawa
Aug 30, 2024

दिल का दौरा बहुत ही जानलेवा बीमारी है और आज के समय में ज्यादातर लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे है.

छोटी ही उम्र में नौजवान की हार्ट अटैक से जान जा रही है इन सब का कारण है हमारी जीवनशैली

आजकल लोग घर खाना खाने की बजाय बाहर का फासट फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं

हार्ट अटैक का हमारे खाने पीने की रुटीन देर रात तक न सोना यही सबसे बड़ा कारण है

आइए जानते है अगर हार्ट अटैक के लक्षण,इसका सही समय पर इलाज कराएं

Chest Pain or Discomfort

सीने में दबाव जैसा अहसास होता है. सीने में जलहाट या भारीपन महसूस होता है, फिर यह धीरे- धीरे पूरे शरीर में दर्द फैलाना शुरु कर देता है.

Shortness of Breath

सांस तेज और गहरी हो सकती है जैसे आप भाग रहे हो कभी आपको ऐसा लग सकता है कि हवा कम पड़ रही हो या घबराहट महसूस हो रही हो.

Cold Sweat

कोल्ड स्वैट यानी ठंड़े पसीने यह हार्ट अटैक का एक आम लक्षण है यह तब होता है जब शरीर को स्ट्रेस और पेन महसूस होता है.

Fatigue

हार्ट अटैक के लक्षण जब होते है तब थकान जयादा होती है अगर हम ऐसे भी बैठे है तब भी हमें थकान होनी शुरु हो जाती है.

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story