Jagjit Singh Birthday

जानें जगजीत सिंह की कुछ मशहूर ग़जल और गानें, जो आज भी हैं लोगों की जुबान पर

Raj Rani
Feb 08, 2024

Jagjit Singh Death

8 फरवरी 1941 को जन्में जगजीत सिंह ने गजल, फिल्म और भक्ति संगीत में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. 2011 में उनके निधन के बाद भी उनके गाने काफी लोकप्रिय बने हुए हैं.

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

फिल्म 'अर्थ' की यह भावपूर्ण ग़ज़ल मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपे दर्द के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है.

झुकी झुकी सी नजर

'अर्थ' फिल्म का यह गीत 'झुकी झुकी सी नज़र' शबाना आज़मी और राज किरण पर चित्रित है, जिसे जगजीत सिंह ने संगीतबद्ध और गाया है.

प्यार का पहला खत

'प्यार का पहला ख़त' जगजीत सिंह की एक भावपूर्ण ग़ज़ल है, जो एक प्रेमी के पहले ख़त की भावनाओं को दर्शाती है.

चिट्ठी न कोई संदेश

'चिट्ठी ना कोई संदेश' फिल्म 'दुश्मन' से है, जिसमें संजय दत्त, आशुतोष राणा और काजोल मुख्य भूमिका में थे. यह गाना किसी लापता प्रियजन के संदेश या संकेत के इंतजार की पीड़ा के बारे में है.

वो कागज की कश्ती

'वो कागज की कश्ती' को जगजीत सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने गाया है. इस जोड़ी ने फिल्म 'आज' के इस प्यारे ट्रैक को सह-संगीतबद्ध किया है.

कोई फरियाद

फिल्म 'तुम बिन' में प्रदर्शित, 'कोई फरियाद' नुकसान के सार और किसी प्रियजन के साथ पुनर्मिलन की लालसा को दर्शाती है. इस ट्रैक में प्रियांशु चटर्जी और संदली सिन्हा हैं.

तुम को देखा तो ये ख्याल आया

फिल्म 'साथ-साथ' में फारूक शेख और दीप्ति नवल अभिनीत 'तुम को देखा तो ये ख्याल आया' जीवन और प्रेम की अस्थिर प्रकृति को छूती है.

होठों से छू लो तुम (प्रेम गीत से)

एक सदाबहार क्लासिक, जगजीत सिंह का यह गीत भावनाओं और प्रेम की गहराई को खूबसूरती से व्यक्त करता है.

VIEW ALL

Read Next Story