आपके भी रोंगटे खड़े कर देगी AI द्वारा बनाई गई बजरंग बली हनुमान जी कि यह तस्वीरें

Rajan Nath
Jun 19, 2023

हनुमान जी भगवान् श्री राम के परमभक्त थे और अपना जीवन उनकी सेवा में समर्पित कर दिया था

हनुमान जी को भगवान शिव का ग्यारवां अवतार भी माना जाता है

हनुमान जी का एक पुत्र भी था जिसका नाम मकरध्वज था, जो की हनुमान जी के पसीने की बूंद से अवतरित हुआ था

हिन्दू ग्रंथो में आठ अमर प्राणियों का नाम लिखा है जो अभी भी धरती पर उपस्थित हैं, जिनमें से हनुमान जी भी एक हैं

बता दें कि हनुमान जी एक महा योगी भी थे और उन्होंने ही सूर्य नमस्कार की खोज की थी

हनुमान जी को अंजनी पुत्र, बजरंग बली, और पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है

हनुमान जी और महाभारत के भीम दोनों पवन पुत्र थे हालांकि हनुमान जी को भीम से कहीं अधिक शक्तिशाली माना जाता था

VIEW ALL

Read Next Story