वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत रखा जाता है. बता दें, इस अष्टमी को बगलामुखी जयंती भी कहा जाता है.
Zee News Desk
Jun 13, 2024
इस दिन व्रत रखकर आदिशक्ति माता दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है.
इस साल मासिक दुर्गाष्टमी 14 जून को मनाई जाएगी. मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 14 जून को ही रखा जाएगा.
बता दें, वैसे तो अष्टमी तिथि आज यानी 13 जून से ही लग गई है जो कि 14 को रात 10 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. ऐसे में दुर्गाष्टमी का व्रत भी कल ही रखा जाएगा.
मासिक दुर्गाष्टमी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें.
इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करके एक लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें.
इस चौकी पर मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें और मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. साथ ही लाल रंग के फूल और लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं.
इसके बाद अंत में मां दुर्गा का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और मां दुर्गा की आरती करके उनके मंत्रों का जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)