कौन हैं पेरिस ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह?

Raj Rani
Jul 30, 2024

सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के नवीनतम ओलंपिक पदक विजेता बने.

23 वर्षीय यह खिलाड़ी हरियाणा के अंबाला के धीन गांव का रहने वाला है और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है.

भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीता है.

उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता.

2023 में, उन्होंने दक्षिण कोरिया में 15वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

सरबजोत ने 2023 में ही भोपाल में हुए ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीता था.

हाल ही में, उन्होंने म्यूनिख में ISSF विश्व कप 2024 में एक और स्वर्ण पदक जीतकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया.

सरबजोत एक खेलो इंडिया स्कॉलरशिप एथलीट होने के साथ-साथ टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) एथलीट भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story