Patiala destruction story in Hindi:

कहते हैं पटियाला अगर ख़त्म होगा तो पानी से या आग से, इसलिए तबाही रोकने के लिए निभाई जाती है यह रस्म

Rajan Nath
Jul 11, 2023

Patiala Royal Family:

जी हां, सुनने में अटपटा लगता है पर ये सच माना जाता है.

Patiala Royal Family Nath and Chura ceremony story:

कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार को वरदान था कि सोने का नत्थू और चूड़ा चढाने से पानी का जो स्तर है वो नीचे हो जाएगा।

Maharajas of Patiala:

इसी तरह कहते हैं कि अगर कहीं भयानक आग लग जाए तो कैप्टन के परिवार द्वारा सोने का नत्थू और चूड़ा चढाने से आग को शांत किया जा सकता है.

Captain Amarinder Singh news:

गौरतलब है कि पिछली बार 1993 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद निभाई थी जब पटियाला में बड़ी नदी में बाढ़ आ गई थी.

Preneet Kaur news:

इसी तरह आज कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर ने यह रस्म निभाई क्योंकी कैप्टन खुद अभी पंजाब से बाहर थे.

King Ala Singh:

कहा जाता है कि इसकी शुरुआत राजा आला सिंह द्वारा की गई थी.

Patiala destruction story in Hindi:

यह सुनने में बेशक अटपटा लगता है लेकिन यह विश्वास सदियों से चला आ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story