रिटायरमेंट के बाद कैसे चलेगा घर का खर्च? समय रहते जान लें ये बातें
Manpreet Singh
Jul 12, 2024
नौकरी से रिटायरमेंट के दौरान आरामदायक जीवनशैली सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार करना बहुत आवश्यक होता है. वित्तीय सुरक्षा एक बहुत ही जरूरी विषय है.
ऐसे करें अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग
Financial Goals
अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करते समय अपने शौंक, स्वास्थ्य देखभाल और यात्रा जैसे अपेक्षित खर्चों के आधार पर एक योजना बनाए.
Savings & Investments
रिटायरमेंट फंड का सबसे जरुरी भाग होता है सेविंग्स और इंवेस्टमेंट्स. अपनी कमाई का कुछ भाग अपने रिटायरमेंट फंड के लिए बचाए और EPF, PPF या NPS जैसे फंड में नियमित रूप से योगदान करें.
Healthcare Cost
स्वास्थ्य बीमा, CGHS और राज्य-विशिष्ट योजनाओं जैसे विकल्पों में इन्वेस्ट करें ताकि रिटायरमेंट के बाद आप इनका लुफ्त उठा पाए.
Tax Planning
ELSS और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसी योजनाओं से पैसे बचाए और निवेश (tax) को अनुकूलित करें.
Social Security Benefits
अपने फाइनेंसियल सपोर्ट को बढ़ाने के लिए APY और PMVVY सरकारी पेंशन स्कीम में पैसों की बचत करें.
Inflation
अपने खर्चो को कम करें और महंगाई को ध्यान में रखकर अपनी बचत और इन्वेस्टमेंट करें.
Real Estate
रिटायरमेंट से पहले अपना घर जरूर बनाए. अगर आपके पास खाली कमरा है तो उसे किराए पर दे कर आप उन पैसों को बचाकर अपने रिटायरमेंट फंड में शामिल कर सकते है.
Financial Advisors
आप अपनी जरुरत के मुताबिक एक फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लेकर भी योजना बना सकते हैं.