स्लिम लुक पाने के लिए फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स, नहीं दिखेगा मोटापा

Raj Rani
Jul 16, 2024

कपड़े पहनने का तरीका आपके लुक को बिलकुल बदल सकता है. कई बार कपड़े अच्छे होते है लेकिन उन्हें पहनने का तरीका गलत हो तो बेढंगे लगते है.

गलत ऑउटफिट के चुनाव से आप वास्तव में जितने मोटे हैं, उससे कहीं ज्यादा मोटे दिखने लगते हैं.

अगर आप अपने रूप में बदलाव लाना चाहते है और स्लिम दिखना चाहते है तो आज ही अपनी स्टाइलिंग में ये बदलाव करें.

V Neck

वी-गला फैशन की दुनिया का सबसे ट्रेंडी स्टाइल है. वी-नेक डिजाइन ऊंचाई का आभास देते हैं, जिससे नेकलाइन पतली दिखती है. अगर आपकी डबल चीन है, तो वी-गले की ड्रेस आपको सबसे अलग और थोड़ा स्लिम होने का इफ़ेक्ट देंगी.

Halter Neck

हॉल्टर नेकलाइन कंधों को उभारती है. हॉल्टर नेक आपकी गर्दन को लंबा और पतला दिखाता है.

One Shoulder

वन शोल्डर नेकलाइन सबसे स्टाइलिश स्टाइल में से एक है. ये टॉप आपकी गर्दन पर ध्यान आकर्षित करते हैं और आपकी खूबसूरती को उभारते हैं.

Square Neck

स्क्वायर नेक आपके फिगर पर ध्यान आकर्षित करने का एक सरल तरीका है. यह एक खूबसूरत नेकलाइन है जो आपके कंधों को पतला और गर्दन को लम्बा दर्शाता है.

Round Neck

गोल-गले तो कभी फैशन से बाहर जा ही नहीं सकता. यह गला आप किसी भी अवसर पर बिना सोचे समझे पहन सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story