इस दिन बच्चें अपने शिक्षक को सम्मान के रुप में दे सकते है ये गिफ्टस

Riya Bawa
Sep 05, 2024

शिक्षक हर शख्स के जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं

शिक्षक बच्चों के जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाते है उनका बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में सबसे बड़ा योगदान होता है

वे हमें जीवन में सही मार्ग दिखाने में प्रेरित करते हैं और उनके सम्मान के लिए हम टीचर्स डे मनाते हैं

आइए जानते हैं शिक्षक दिवस पर आप अपने गुरु को क्‍या गिफ्ट कर सकते हैं

Greeting Card

आप अपने टीचर्स को ग्रीटिंग कार्ड दे सकते है यह आपको किसी भी गिफ्ट शॉप से मिल जाएगा या फिर आप हैंडमेड कार्ड भी बना के दे सकते हैं

Bouquet of flowers

आप अपने टीचर को फूलों का गुलदस्ता दे सकते है यह आपको मार्केट से भी मिल जाएगा या फिर आप बगीचे से फ्रेश फूलो का गुलदस्ता बना कर भी दे सकते है

Books

आप उनको तोहफे में उनकी मनपसंद किताब भी दे सकते है इससे वे इंप्रेस भी हो जाएंगे

Photo Frame

आप टीचर को उनकी तस्वीर का फ्रेम बना के दे सकते हो जिससे वे हमेशा संभाल के रख सकें

Diary and Pen

एक शिक्षक को पैन और डायरी से ज्यादा कुछ ओर नही पसंद आ सकता तो आप उनको भेट में पैन और डायरी दे सकते है

Coffee Mug

आप अपने टीचर को प्रिंटिंग मग भी दे सकते है जैसे कि मग में उनकी फोटो भी लगा के दे सकते है या फिर कुछ मग में लिखा हुआ भी दे सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story