गर्मी में घमौरियां करने लगा है परेशान, तो रहत पाने के लिए अपनाए ये घरेलु नुस्खे

Raj Rani
Jun 01, 2024

Heat Rash

गर्मी में पसीने के कारण घमौरियां की समस्या अधिक होती है जो शरीर में जलन और खुजली पैदा करती है. इससे राहत पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.

Bath With Cold Water

घमौरियों से राहत पाने के लिए ठंडे पानी से नहाना प्रभावी होता है. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और खुजली कम करता है.

Neem

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम के पानी से नहाकर घमौरियों को दूर किया जा सकता है.

Sandalwood

चंदन भी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है जो घमौरियों से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.

Baking Soda Paste

बेकिंग सोडा का पेस्ट घमौरियां से होनी वाली खुजली और जलन को कम करने में मदद कर सकता है.

Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल को प्रभावित स्थान पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और घमौरियां से राहत मिल सकती है.

Tulsi Paste

तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर घमौरियों पर लगाने से जलन-खुजली में राहत मिल सकती है क्योंकि तुलसी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं.

Wear Cotton Clothes

घमौरियां से बचने के लिए हल्के और सूती कपड़े पहनें. यह पसीने को सोखने में मदद करता है, जिससे घमोरियां कम होती हैं.

Ice Cubes

आइस क्यूब्स को सूती के कपड़े में लपेट कर घमौरियों पर लगाएं, ये शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Disclaimer

इस लेख में दिए गए नुस्खे सामान्य जानकारी पर आधारित है. स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी नुस्खे पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story