अगर आपको भी रात में बार-बार पेशाब आता है तो हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार!

Riya Bawa
Jul 21, 2024

Urine

रात के समय बहुत से लोगों को बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

Nighttime Urination

रात में बार-बार पेशाब आना कई बार किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है.

Nocturia

रात को बार-बार पेशाब करने को नोक्टुरिया कहा जाता है जिसमें व्यक्तियों को रात में पांच बार से ज्यादा बार पेशाब आता है.

Symptoms and Treatment

आइए जानते है रात के समय बार-बार पेशाब आने के क्या कारण हो सकते है और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Salt

एक रिसर्च के अनुसार जो व्यक्ति ज्यादा नमक का सेवन करते हैं उनमें अक्सर नोक्टुरिया की समस्या पाई जाती है.

Hormone Changes

हार्मोन में बदलाव और तनाव के कारण भी रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

Low Bladder Capacity

कई बार ब्लैडर की कैपेसिटी कम होने के कारण भी रात में बार-बार पेशाब आता है.

Gallstones

कुछ लोग जिन्हें पथरी या किडनी से जुड़ी समस्या होती है उन्हें रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है.

Avoid Coffee

रात के समय कॉफी के सेवन से बचें क्योंकि कॉफी का सेवन करने से भी ब्लैडर प्रभावित होता है.

Water

नोक्टुरिया से छुटकारा पाने के लिए रात के समय कम से कम पानी पीएं.

Medicines

विशेष दवाईओं का उपयोग करके रात में पेशाब आने की समस्या को कम किया जा सकता हैं.

Disclaimer

इस लेख में दी गई सूचना सामन्य जानकारी पर आधारित है. ZEEPHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story