Who Was Colonel Manpreet Singh?

देश के लिए शहीद हुए मनप्रीत सिंह, जानिए उनकी जीवन गाथा

Riya Bawa
Sep 14, 2023

The Great sacrifice

देश के एक वीर जवान, मनप्रीत सिंह, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार शाम आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले, मनप्रीत सिंह को पूरा देश सलाम कर रहा है.

Colonel Manpreet Singh Family:

अब घर में उनकी मां मनजीत कौर, पत्नी जगमीत कौर, सात वर्षीय बेटा कबीर सिंह और ढाई साल की बेटी वाणी और भाई संदीप सिंह, उनकी यादों के साथ ही रहे गए हैं. उनके दादा, पिता और चाचा भी सेना में रहे हैं.

Like Father, Like Son

: मनप्रीत बचपन से ही सेना अफसर बनना चाहता था. उनके पिता सेना में बतौर सिपाही अफसरों को सैल्यूट करते थे, और वह एक दिन अफसर बन कर अपने पिता के साथ खड़ा होना चाहता था. मनप्रीत के पिता लखमीर सिंह 12 सिख लाइट इन्फेंट्री से बतौर हवलदार रिटायर्ड हुए थे.

Colonel Manpreet Singh news:

मनप्रीत सिंह ने साल 2003 में सीडीएस की परीक्षा पास की और दो साल के बाद ट्रैनिग के बाद वह लेफ्टिनेंट बन गए थे. 2021 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में कर्नल मनप्रीत सिंह को उनके साहस के लिए गैलेंट्री सेना मेडल से नवाजा गया था.

Colonel Manpreet Singh Marriage:

मनप्रीत सिंह ने साल 2016 में पंचकूला निवासी जगमीत कौर से शादी की थी. उनका एक सात साल का बेटा कबीर सिंह और ढाई साल की बेटी वाणी है.

Colonel Manpreet Singh Education:

मनप्रीत बचपन से पढ़ाई में अव्वल थे और केंद्रीय विद्याालय, मुल्लांपुर से उन्होंने प्राइमरी की पढ़ाई की और फिर चंडीगढ़ के एसडी कालेज से BCom की पढ़ाई पूरी की. इतना ही नहीं उन्होंने चार्टेंट अकाउंटेंट की परीक्षा भी पास की और फिर सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में शामिल हुए.

Colonel Manpreet Singh news:

मोहाली के मुल्लांपुर के निवासी थे मनप्रीत सिंह और उनके बलिदान की खबर सुनते ही गांव के सभी लोग मनप्रीत के घर के बाहर एकत्र हो गए और गाँव में बुधवार शाम से सन्नाटा छाया हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story