AP SET 2024: आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम ने आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी एग्जाम या एपी सेट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य कैंडिडेट्स apset.net.in पर जा सकते हैं और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. AP SET 2024 के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट 6 मार्च है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AP SET 2024: जानें कैसे करें आवेदन


  • सबसे पहले apset.net.in की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन टैब खोलें.

  • निर्देश पढ़ें और अभी आवेदन करें पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें.

  • अब, एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • भुगतान करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.


AP SET 2024: जानें किस लिए होता है एपी सेट?


एपी सेट (AP SET) राज्य के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती और प्रमोशन के लिए आयोजित किया जाता है. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹1,200 है. ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए, यह ₹1,000 है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए, एप्लीकेशन फी स₹700 है.


पात्रता, पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्र, देर से जमा करने के लिए फीस और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रियाओं के बारे में डिटेल में जानकारी वेबसाइट andhrauniversity.edu.in और apset.net.in पर उपलब्ध है.