AP TET 2024: आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (AP TET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य कैंडिडेट्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंपोर्टेंट डेट्स


नोटिफिकेशन, 8 फरवरी, शुल्क भुगतान विंडो 8 से 17 फरवरी, आवेदन विंडो 8 से 18 फरवरी, मॉक टेस्ट 19 फरवरी, हॉल टिकट 23 फरवरी से, परीक्षा तिथियां 27 फरवरी से 9 मार्च, अनंतिम उत्तर कुंजी 10 मार्च, आपत्ति विंडो 11 मार्च तक खुली है, अंतिम उत्तर कुंजी 13 मार्च और एपी टीईटी परिणाम तिथि 14 मार्च.


एपी टीईटी का कट-ऑफ अंक ओसी (OC) के लिए 60 प्रतिशत, बीसी (BC) के लिए 50 प्रतिशत और एससी (SC), एसटी (ST), पीएच (PH)और पूर्व सैनिक श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 40 प्रतिशत है.


एपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें


वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.


भुगतान करने के लिए लिंक खोलें.


एग्जाम फीस का भुगतान करें और लॉगिन करें.


आवेदन पत्र भरें.


जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.


एक बार हो जाने के बाद, अंतिम रूप से सबमिट किया गया आवेदन पत्र डाउनलोड करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॅापी रखें.