बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) ने गृह (पुलिस) विभाग, सरकार में पुलिस सब- इंस्पेक्टर के पद के लिए मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम 25 फरवरी, 2024 को निर्धारित किए गए हैं. एग्जाम दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित कराए जाएंगे. डिटेल नोटिफिकेशन वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडमिट कार्ड 6 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आयोग में पुलिस सब- इंस्पेक्टर की 1275 वेकेंसी को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. ई-प्रवेश पत्र के साथ, कैंडिडेट्स को एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड लाना होगा.


BPSSC SI Mains 2023 के एडमिट कार्ड को कैसे करें डाउनलोड 


ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.


होमपेज पर, पुलिस विभाग टैब के तहत एसआई मेन्स 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.


अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.


एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.


आगे के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.