CUET PG 2024: करेक्शन विंडो आज होगी बंद, जाने पूरी डिटेल्स
CUET PG 2024 करेक्शन विंडो आज, 13 फरवरी, 2024 को बंद हो जाएगी. बदलाव करने के लिए कैंडिडेट्स लिंक के जरिए कर सकते हैं. पढ़े पूरी खबर.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 13 फरवरी, 2024 को सीयूईटी पीजी 2024 (CUET PG 2024) करेक्शन विंडो बंद कर देगी. जो कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे एनटीए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 10 फरवरी, 2024 को खोली गई थी.
कैंडिडेट्स इनमें से एक फ़ील्ड को बदल सकते है
नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10/डिटेल्स, कक्षा 12/डिटेल्स ,ग्रेजुएशन डिटेल्स, पोस्ट ग्रेजुएशन डिटेल्स, एग्जाम सिटी चयन (उसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर), जन्म की तारीख, जेंडर, कैटेगरी और सब कैटेगरी/पीडब्ल्यूडी.
परिवर्तन करने का लिंक 13 फरवरी को रात 11.50 बजे तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा डिटेल्स में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. एडिशनल फीस (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित कैंडिडेट्स द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा.
कब से होगा एंट्रेंस एग्जामिनेशन?
एंट्रेंस एग्जामिनेशन 11 से 28 मार्च 2024 तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा सेंटर पर आयोजित किया जाएगा. सभी पेपरों के लिए एग्जाम की अवधि 1.45 घंटे है. सभी दिन तीन शिफ्ट होंगी.सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर की 4 अप्रैल, 2024 को जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.