DU UG Admission 2023: एडमिशन का आखिरी दिन आज, इस दिन जारी होगी दूसरी लिस्ट, जानें कैसे करें फीस जमा
DU UG Admission 2023 CSAS 1st Round: DU में पहले राउंड के तहत UG में एडमिशन का आज अंतिम दिन है. कैंडिडेट्स आज शाम 5 बजे तक फीस जमा कर नामांकन की प्रक्रिया को पूरी कर लें. जानें दूसरी लिस्ट कब आएगी.
DU UG Admission 2023 CSAS 1st Round: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी. अब एडमिशन के लिए फीस का जमा करने का आखिरी मौका आज है. 6 अगस्त 2023 को CSAS के पहले राउंड के लिए फीस जमा कर दें. पहले मेरिट लिस्ट में एलॉटेड कॉलेज और कोर्स की अंतिम तारीख 4 अगस्त को ही समाप्त हो गई है. लेकिन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त तक है. छात्र ये फीस CSAS के द्वारा जमा कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को फीस जमा करने के लिए दिल्ली विश्विद्यालय ( Delhi University ) के ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाएं. जानकारी के अनुसार पहले मेरिट लिस्ट में 76,540 छात्रों ने सीट एक्सेप्ट किया है. जिसमें से सिर्फ 26,303 छात्रों ने फीस जमा की है. बाकी बचे छात्र आज शाम 5 बजे तक फीस जमा कर दें, नहीं तो एडमिशन कैंसिल हो जाएगा.
नाश्ते के लिए घर में बनाए High Protein pencake, इन आसान रेसिपी के साथ
मन मुताबिक सीट नहीं पर एकऔर मौका
फीस जमा होते ही पहले राउंड की नामांकन प्रक्रिया ( UG First Round Addmission ) लगभग फुल हो जाएगी. बाकी बचे सीटों की दूसरी लिस्ट 7 अगस्त को जारी होगी. जिन कैंडिडेट्स को अपने मन मुताबिक सीट नहीं मिला है, वो दूसरी लिस्ट निकलने के बाद तरजीह बदल सकते हैं. इसके लिए 7-8 अगस्त तक अंतिम तिथि तय की गई है.
दूसरी मेरिट लिस्ट इस दिन होगी जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को आएगी. कैंडिडेट्स को दिए गए सीट के मुताबिक अगर उन्हें कॅालेज पसंद आता है तो वो तय रकम जमा करके नामांकन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. अगर तय तिथि तक फीस जमा नहीं कर पाते हैं तो नामांकन नहीं हो पाएगा.