इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु, GATE 2024 एग्जाम आज यानी 3 फरवरी, 2024 को शुरू करेगा. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट केवल 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को भारत के 200 से अधिक शहरों/कस्बों में आयोजित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GATE 2024 एग्जाम का समय


सभी चार दिनों में GATE 2024 एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम का टाइम ड्यूरेशन 3 घंटे का होगा.


GATE 2024 एग्जाम पेपर पैटर्न


GATE 2024 टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में आयोजित किए जाएंगे. विषयों की संख्या 30 है. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक या 2 अंक का होगा. एमसीए में चुने गए गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगा. 1-नंबर वाले MCQ के लिए, गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. 2 नंबर वाले MCQ के लिए, गलत उत्तर के लिए 2/3 नंबर काट लिया जाएगा. MSQ या NAT प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. MSQ में कोई पार्शियल मार्किंग नहीं है.


आंसर की 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध होगी और कैंडिडेट्स की प्रतिक्रिया 16 फरवरी, 2024 को होगी. आंसर की पर कैंडिडेट्स द्वारा चुनौतियां 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं. रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया जाएगा और स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 को उपलब्ध होगा.