JEE Main 2024 Intimation List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने पेपर I के लिए जेईई मेन्स परीक्षा 2024 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बी.ई./बी.टेक एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac के जरिए से सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी इंटिमेशन लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा डायरेक्ट लिंक के जरिए भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है.


जेईई मेन इंटीमेशन लिस्ट हुई जारी (JEE Main 2024 Intimation List Announced)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शहर के आवंटन की जानकारी अब वेबसाइट पर होस्ट कर दी गई है. https://jeemain.nta.ac.in पर उम्मीदवारों को जेईई मेन- 2024 सेशन 1 की अपनी परीक्षा शहर सूचना पर्ची की जांच / डाउनलोड कर सकते है."


बता दें लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के बाद इसमें बताए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.


कैसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिम (Download advance city intimation slip)


एडवांस इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.


- इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर  आपको इंटिमेशन स्लिप का लिंक दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा, जहां आप मांगी हुई जानकारी को भर दें.
- सब्मिट पर क्लिक कर दें और इंटिमेशन स्लिप आपको सामने आई जाएगी.
- इसे डाउनलोड कर लें और जानकारी ध्यान से पढ़ लें.


आधिकारिक नोटिस- Click Here