JEE Mains Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार रात संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 के अप्रैल सेशन के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एजेंसी ने जनवरी और अप्रैल सेशन के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के संयुक्त परिणाम भी जारी किए है. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में कुल 56 परीक्षार्थी 100 अंकों के साथ सफल हुए, जिनमें से अधिकांश तेलंगाना से थे.


39 कैंडिडेट्स को किया बैन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन 2024 के अंतिम परिणाम अधिसूचना में, एनटीए ने कहा कि अनुचित साधनों (यूएफएम) का इस्तेमाल करने के कारण 39 उम्मीदवारों के खिलाफ तीन साल के लिए प्रतिबंध सहित सख्त कार्रवाई शुरू की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन 2024 के नतीजों का ऐलान देर रात किया गया था.


JEE की परीक्षा जनवरी और अप्रैल के महीवे में आयोजित की गई थी. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल महीने में 4 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी. दोनों परीक्षाओं के स्कोर के मुताबिक ही ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है. 


इस साल 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स दोनों सेशन्स में शामिल हुए थे. इससे पहले सेशन में 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल के मुकाबले करीब तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने इस बार परीक्षा दी. 


इस साल कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनीक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 ने एग्जा दिया था. इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया, औऱ 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए. जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.


56 विद्यार्थियों को 100 पर्सेन्टाइल


जेईई-मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीई-बीटेक का एंट्रेंस एग्जाम कराया गया था. जिसमें जनवरी की 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया. इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया था. ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया.