कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, केईए ने केसीईटी 2024 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी हैं. जो कैंडिडेट्स कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे KEA की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, कैंडिडेट्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए 20 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और फीस का भुगतान 23 फरवरी, 2024 तक किया जा सकता है.


ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, “जिन कैंडिडेट्स ने केईए के साथ रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 20-02-2024 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं और सीईटी 2024 के लिए 23-02-2024 को शाम 5.30 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. छात्र समुदाय, सीईटी-2024 के लिए तारीखें बढ़ा दी गई हैं, जो 18-04-2024 और 19-04-2024 को निर्धारित है.


KCET 2024 पर कैसे करें आवेदन 


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.


  • KEA की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर आए हुए KCET 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज सामने आएगा जहां पर कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और फीस भरें.

  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

  • अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स केईए की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.