MP Board Result 2024: एमपीबीएसई यानी मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं और 12वीं (MPBSE 10th and 12th Result) के नतीजों का ऐलान करने वाला है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रिजल्ट का ऐलान शाम 4 बजे किया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के ऐलान के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. साथ ही हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.


एमपीबोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to check MP Board 10th and 12th Result 2024)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in OR mpresults.nic.in पर जाना होगा.
- रिजल्ट जारी होने के बाद आपको होम पेज पर ही  “MP Board Result 2024” का लिंक दिख जाएगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर और कैप्चा आदि भरें और सब्मिट पर क्लिक कर दें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवाना न भूलें.


एमपीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक हुई थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं. लगभग 16 लाख छात्र इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.


- 2023 में, एमपी बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों में कुल 63.29 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए थे.
- कक्षा 10 के लिए कुल 8,20,014 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
- एग्जाम में कुल 8,15,364 छात्र मौजूद थे.
- 5,15,955 स्टूडेंट्स ने एग्जाम को पास किया था.
- पिछलेसाल कक्षा 10 का कुल पास होने वाले स्टूडेंट्स का फीसद 63.29 था.


एमपीबीएसई आज केवल ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा. पास प्रमाणपत्रों के साथ कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट की हार्ड कॉपीज़ को भेजी जाएंगी, जिन्हें छात्र कुछ दिनों बाद जाकर कलेक्ट कर सकेंगे.