What is SATHEE Portal: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने देश के उन तमाम बच्चों के लिए एक पोर्टल लांच किया है, जो देश की महंगी कोचिंग की पढ़ाई को अफॉर्ड नहीं कर सकते. इस पोर्टल का नाम है SATHEE. 'साथी पार्टल' के जरिए बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं. इस पोर्टल को हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया गया है. बच्चे 'साथी पोर्टल' की ऑफिशियल वेबसाइट sathee.prutor.ai पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं और फ्री में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फ्री में करें BANKING की तैयारी 
साथी पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके इस्तेमाल से बच्चे NEET, JEE, SSC और BANKING  जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं. इस पोर्टल में फ्री वीडियो, लर्निंग मैटेरियल्स, मॉक टेस्ट और एक्सपर्ट कोचिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. भारत सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा मुहैया कराने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. 'साथी पोर्टल' पर अब तक देश भर से 4.37 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 



रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: 
आपको सबसे पहले साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai पर जाना होगा 
वहां जाकर आप अपना नाम, ईमेल, और मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लें 
इसके बाद आपको एक लॉग इन-पॉसवर्ड दिया जाएगा, जिससे आप 'साथी पार्टल' को ओपन कर सकेंगे
फिर आपको जिस परीक्षा की तैयारी करनी है उसको चुन लें. 
इसके बाद आप लाइव सेशन में हिस्सा ले सकते हैं 


Link: https://sathee.prutor.ai/


साथी के साथ कैसे पढ़े 
रजिस्ट्रेशन के बाद साथी पोर्टल पर आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या SSC की तैयारी के लिए ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं. उसके बाद आप उस एग्जाम से जुड़े कॉटेंट को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं. इसमें आपको एनसीईआरटी की बेसिक से तैयारी कराई जाएगी. साथी पार्टल को आप टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं ताकि एक साथ आपके कई बच्चे इस क्लास को देख सकें. इस साथी पार्टल पर एक चैटबॉट का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपनी परेशानी और सब्जेक्ट से जुड़े प्राब्लम को पूछ सकते हैं. साथी पार्टल बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा.