NEET MDS 2024 का रजिस्ट्रेशन आज होगा समाप्त, जानें पूरी डिटेल
NEET MDS 2024 का रजिस्ट्रेशन आज, 19 फरवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा. आवेदन करने का तरीका देखें.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस (NBEMS) 19 फरवरी, 2024 को एनईईटी एमडीएस 2024 (NEET MDS 2024) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. जो कैंडिडेट्स नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एमडीएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक रात 11.55 बजे तक एक्टिव है.
एडिट विंडो कब खुलेगी?
एडिट विंडो 22 फरवरी को खुलेगी और 25 फरवरी, 2024 को बंद होगी. फाइनल एडिट विंडो 5 मार्च को खुलेगी और 7 मार्च, 2024 को बंद होगी. एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 18 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. NEET MDS रिजल्ट 2024 18 अप्रैल, 2024 तक घोषित किया जाएगा.
NEET MDS 2024: आवेदन कैसे करें
एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर आए हुए NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को आवेदन लिंक मिलेगा.
लिंक को खोलें करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन हो जाए तो, एप्लीकेशन फार्म भरें.
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें
एग्जाम फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹3500/- और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटैगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹2500/- है. निर्धारित परीक्षा शुल्क भारत में बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से या वेब पेज पर उपलब्ध कराए गए अन्य तरीकों से प्रेषित किया जाना चाहिए. अधिक डिटेल के लिए कैंडिडेट्स एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.