NEET UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एनटीए एनईईटी ( NTA NEET) की नई वेबसाइट neet.ntaonline.in पर शुरू हो गया है. एग्जाम पैटर्न, पाठ्यक्रम, एलिजिबिलिटी, योग्यता और अन्य डिटेल्स को समझाने वाला एक इंफॉर्मेशन बुलेटिन एनईईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET UG 2024 के लिए भारत में कितने केंद्र?


NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए भारत भर में कुल 554 केंद्र उपलब्ध हैं. परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स के लिए भारत के बाहर केंद्रों का कोई उल्लेख नहीं है.


कैंडिडेट्स को अपनी प्राथमिकता के क्रम में परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के शहरों के रूप में सूची में से 4 शहरों का चयन करना होगा. आधिकारिक रिलीज के अनुसार, केंद्र शहरों का विकल्प केवल स्थायी पते वाले राज्य या वर्तमान पते वाले राज्य तक ही सीमित होगा.


इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मार्च, 2024 तक है.