JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 8 दिसंबर को रजिस्ट्रार कार्यालय के तरफ से नोटिय जारी किया है, जिसमें अगले साल से 4 साल का यूजी कोर्स शुरू करने के बारे में कहा है. इसमें बीए और बीकॉम के अलावा कई कार्स भी शामिल है.
यूनिवर्सिटी ने इस नोटिस में कहा है- यूजी कोर्स चार साल का होगा और इसके दरमियान आप कभी भी कोर्स में प्रवेश या निकास कर सकते हैं. अब सभी स्टूडेंट्स को यह सुविध दी जाएगी. इस चार साल के यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को उनके समय के मुताबिक डिग्री या सर्टिफिकिट दिया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शामिल होने वाले कोर्स 
आए नोटिस के मुताबिक जामिया में यह चार साल के यूजी कोर्स अगले साल से शुरू होगें. जिसमें बीए और बीकॉम के अलावा साइस, सोशल साइस, फाइन आर्टस, मेनेजमेंट और मानविकी और भाषा के विभागों के कोर्स शामिल है. इन विभागों के कोर्स अगले साल से चार साल यानि की आठ सेमेस्टर के होगें. 


छात्रों के लिए मुनाफा 
इस नए पाठ्यक्रम के मुताबित स्टूडेंट्स चार साल में कभी भी प्रवेश या निकास कर सकते हैं. स्टूडेंट पहले साल के बाद ही सर्टिफिकिट के साथ बाहर निकल सकता है. इसके अलावा वह दूसरे साल के बाद भी डिप्लोमा के साथ बाहर निकल सकता है और तीसरी साल के बाद डिग्री के साथ बाहर निकल सकता है. स्टूडेंट्स को चार साल का यूजी कोर्स पूरा करने के बाद यूजी ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. 


एडमिशन के लिए आवश्यक क्रेडिट
नोटिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी हर दूसरे, तीसरे और चौथे साल नए एडमिशन के लिए सीट रिजर्व्ड कर सकता है. इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास आवश्यक क्रेडिट होना जरूरी है. अगर कोई छात्र तीसरे साल में एडमिशन लेना चाहता है तो उसके पास किसी दूसरे यूनिवर्सिटी में दो साल पूरा करने के बाद 85 क्रेडिट का डिप्लोमा होना जरूरी है.    


जामिया में 20 से ज्यादा यूजी कोर्स है. जिनमें से कुछ कोर्स में सीयूईटी के जरिए एडमिशन होता है और कुछ के एग्जाम यूनिवर्सिटी खुद करवाता है. इस चार साल के कोर्स में एडमिशन कैसे होगा इसके लिए अभी भी सोचा जा रहा है.