अन्ना यूनिवर्सिटी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या TANCET 2024 की एक्सटेंडेड आवेदन विंडो आज, 12 फरवरी को बंद कर देगा. इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट एंड एडमिशन (CREETA) PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज समाप्त हो जाएगी. पहले दोनों एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 फरवरी थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. TANCET तमिलनाडु के संस्थानों में एमबीए और एमसीए (MBA and MCA) कोर्स में प्रवेश के लिए है CREETA PG ME/MTech/MArch/MPlan कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.


जानें कब आएगा हॉल टिकट?


TANCET 2024 9 मार्च को और CREETA PG 2024 10 मार्च को निर्धारित है. TANCET का एमबीए का पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और एमसीए का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. CREETA PG परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट 21 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है.


TANCET 2024 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स


  • परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें.

  • जरूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.

  • अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • आवेदन फीस भरें.

  • अपना आवेदन पत्र जमा करें और कंफर्मेशन पेज को सेव करें.