TS ECET 2024 का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, देखें कैसे करें आवेदन
TS ECET 2024 का रजिस्ट्रेशन ecet.tsche.ac.in पर शुरू हो गया है. आवेदन करने का लिंक यहां दिया गया है. जानें करने का तरीका.
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने 15 फरवरी, 2024 को TS ECET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. जो कैंडिडेट्स तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TS ECET की आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं.
एडिट विंडो कब तक खुली रहेगी
बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल, 2024 तक है. ₹500/- लेट फीस के साथ 22 अप्रैल, 2024 तक है और ₹1000/- लेट फीस के साथ 28 अप्रैल, 2024 तक है. रजिस्ट्रेशन विंडो 24 अप्रैल को खुलेगी और 28 अप्रैल, 2024 को बंद होगी. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 1 मई, 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम 6 मई, 2024 को एक ही शिफ्ट में- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
TS ECET 2024: जानें कैसे करें आवेदन
टीएस ईसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ecet.tsche.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर आए टीएस ईसीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को अपना रजिसेट्रेशन कराना होगा.
एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
एप्लीकेशन फीस भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास संभाल के रख लें.
रजिस्ट्रेशन फीस अन्य के लिए ₹900/- और एससी/एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹500/- है. फीस ऑनलाइन के जरिए किया जाना चाहिए. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स टीएस ईसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.