परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप हैंड और हेड ऑपरेटर पदों के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे परीक्षा तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट-uppbpb.gov से अपनी सिटी स्लिप की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप तक आसान पहुंच के लिए आवेदकों को अपना एप्लीकेंशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी.


वैकेंसी


इस साल, भर्ती अभियान से उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर, 2022 में 2,430 वैकेंसी भरी जाएंगी. जिन कैंडिडेट्स ने भर्ती के लिए रडिस्ट्रेशन कराया था, वे अब परीक्षा में शामिल होंगे. शेड्यूल के मुताबिक, यूपी पुलिस 29 जनवरी से परीक्षा आयोजित करेगी.


सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने का तरीका


  • यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपकी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.