उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET 2023) की रिवाइज्ड आंसर की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं और रिवाइज्ड आंसर की देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमीशन ने पिछले साल नवंबर में पीईटी एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी की थी और 15 नवंबर तक कैंडिडेट्स से आपत्तियां आमंत्रित की थीं. कैंडिडेट्स द्वारा भेजे गए फीडबैक की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है.


यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) रिवाइज्ड आंसर की जारी होने के साथ, कमीशन जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर सकता है. परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. फाइनल आंसर की 6 नवंबर को जारी की गई थी.


कैंडिडेट्स इन स्टेप्स के जरिए से फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं:


यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) 2023 फाइनल आंसर की चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो


  • कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • परीक्षा के दिन और जिस पाली में आप उपस्थित हुए थे, उसके लिए पीईटी फाइनल/रिवाइज्ड आंसर की डाउनलोड लिंक खोलें.

  • एक पीडीएफ खुलेगी.

  • इसे डाउनलोड करें और रिवाइज्ड आंसर की को चेक करें.

  • रिवाइज्ड आंसर की का उपयोग करके अपने नंबर को कैलकुलेट करें.