1 Day to go Asia Cup 2022: जानिए एशिया कप के 38 सालों का इतिहास और अगले 13 मैचों की पूरी डिटेल
1 Day to go Asia Cup 2022: इस खबर में हम आपको एशिया कप के इतिहास, इस साल उसके खेले जाने वाले फॉर्मेट, एशिया कप 2022 की मेजबान टीम और 1984 से लेकर 2018 तक के सबसे सफल प्लेयर के बारे में बताएंगे. इसके अलावा इस खबर में इस साल के एशिया कप में भाग लेने वाली टीमें, भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत और एशिया कप 2022 के लाइव प्रसारण के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है.
1 Day to go Asia Cup 2022: चार साल बाद एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है. कल यानी 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. इसका पहला मुकाबला मेजबान टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं, एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाना है. आज इस खबर में हम आपको एशिया कप से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, जिससे आपको एशिया कप 2022 के हर एक मैच को देखने और भी ज्यादा मजा आएगा.
सबसे पहले जानें एशिया कप का इतिहास
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. पहली बार इसका आयोजन यूनाईटेड अरब ऑफ अमीरात (UAE) में किया गया था. भारतीय टीम ने ही पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा 1984 से 2018 तक 14 बार यह टूर्नामेंट खेला गया है, जिसमें सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. भारत यह चैंपियनशिप सबसे ज्यादा 7 बार जीत चुका है. इसके बाद श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है.
T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
बता दें कि पहले एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेल जाता था, लेकिन साल 2018 से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा. हालांकि, T20 फॉर्मेट में इसका आयोजन केवल एक बार ही हुआ है, जिसमे साल 2018 मैम खेले गए एशिया कप में भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी थी. बता दे इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी पर ध्यान देते एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है.
जानें, कौन होगा एशिया कप 2022 का होस्ट?
इस साल एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के हाथों में है, इसलिए एशिया कप का आयोजन भी श्रीलंका में ही होना था. लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होने के कारण इसका आयोजन यूएई (UAE) में किया जा रहा है. हालांकि, मेजबान टीम अब भी श्रीलंका ही है.
ये हैं एशिया कप से सबसे सफल खिलाड़ी
साल 1984 से लेकर अब तक कि बात करें तो एशिया कप के सबसे सफल बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए है. वहीं बात करें एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज की तो यह भी एक श्रीलंकाई प्लयेर है. एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मात्र 14 मैचों में 20.55 की औसत से कुल 29 विकेट चटकाए हैं.
जानें, कितनी टीमें इस बार लेंगी हिस्सा?
एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 3-3 के दो ग्रुप, ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' में बांटा गया है. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.
ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश
एशिया कप में कितनी बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
अब तक 1984 से 2018 तक भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के 14 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें से भारत ने 8 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है, तो 5 बार पाकिस्तान ने भी भारत को हराया है. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.
कहां देख सकेंगे एशिया कप के सभी मैच?
इस साल एशिया कप 2022 के लाइव प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप या फिर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी.