AFG vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने एक शानदार जीत हासिल की है. रविवार को ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से शिकस्त दी है. इस मैच से पहले प्रिडिक्शन किए जा रहे थे कि इंग्लैंड इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है, लेकिन एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अफगानिस्तान ने इस मैच को जीता है. अब इस मुकाबले के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बयान आया है. उन्होंने अफगानिस्तान की जीत को लेकर ट्वीट किया है.


सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन ने लिखा,"रहमानुल्लाह की ठोस पारी के नेतृत्व में अफगानिस्तान का अद्भुत ऑल राउंड एफर्ट. इंग्लैंड के लिए बुरा दिन. गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ, आपको उन्हें उनके हाथों से पढ़ना होगा, जो करने में इंग्लैंड के बल्लेबाज करने में विफल रहे. इसके बजाय उन्होंने उन्हें मैदान से बाहर पढ़ा, जिससे मुझे लगा कि यह उनके पतन का कारण बना. मैदान पर उनकी ऊर्जा बहुत पसंद आई. अफगानिस्तान अच्छा खेला"


285 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड को शुरुआती झटका तब लगा जब जॉनी बेयरस्टो फज़लहक फारूकी की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया. रीप्ले में भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. हालांकि डेविड मालन और जो रूट ने कुछ बाउंड्रीज लगाईं, फारूकी ने लगातार आउट कोशिश जारी रखी, जो कि कामयाब रही. मालन के पैड पर गेंद लगी और वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.


अफगानिस्तान इस वक्त प्वाइंट टेबल पर छठें स्थान पर है. टीम ने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत मिली है और दो में शिकस्त मिली है. वहीं बात करें इंग्लैंड की तो टीम ने कुल तीन मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और दो में शिकस्त मिली है. टीम प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर है.