AFG vs SA 3rd ODI Dream 11 Prediction: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार वनडे फॉर्मेट में तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज खेली जा रही है.  UAE में खेली जा रही इस सीरीज में अफगानिस्तानी टीम अजेय है. अफगानिस्तान ने पहला और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.  अब अफगानिस्तान सीरीज के आखिरी व तीसरे मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम पिछली दोनों हार को भूलकर इस मैच में वापसी कर अच्छी विदाई लेना चाहेगी. ऐसे में इस रोमांचक मैच से पहले हम आपको अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम ( AFG vs SA Dream 11 prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं, तो आइएस जानते हैं.  


अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( AFG vs SA Dream 11 prediction )
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ), ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ).
बल्लेबाज: रीज़ा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks ), रहमत शाह ( Rahmat Shah ).
ऑलराउंडर: एडेन मार्करम ( Aiden Markram ), अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ).
गेंदबाज: राशिद खान ( Rashid Khan ), फजलहक फारूकी ( Fazal haq Farooqi ), नांगेयालिया खारोटे ( Nangeyalia Kharote ), नांद्रे बर्गर ( Vian Mulder ).


कप्तान: Choice 1: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz )  |  उप-कप्तान: अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ).
कप्तान: Choice 2: राशिद खान ( Rashid Khan )   |   उप-कप्तान: फजलहक फारूकी ( Fazal haq Farooqi ).



अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट ( AFG vs SA Pitch Report )


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह की पिच एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है. लेकिन यहां खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में मध्यम तेज गेंदबाज और स्पिनरों का बोलबाला रहा.यही कारण है कि दोनों इन दोनों मैचों में अफगानिस्तानी खिलाड़ी प्रोटियाज पर भारी रहा. लेकिन तीसरे मैच में टॉस जीतने वाली टीम मैदान की स्थिति के आधार पर ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करेगी.


अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन ( AFG vs SA Probable Playing 11 )


अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन  ( Afghanistan Probable Palying 11 )
रहमानुल्लाह गुरबाज़, रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी.


साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन ( South Africa Probable Playing 11 )   
रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी.