ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से दी शिकस्त
England vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले बड़ा उलट फेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. वहीं राशिद और मुजीब ने तीन-तीन विकेट लिए.
ENG vs AFG: ICC वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर 69 रनों से करारी शिकस्त दी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 215 रन बनाकर 40.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. अफगान स्पिनरों ने जबरदस्त बॉलिंग की. राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने इंग्लैंड को अपने चक्रव्यूह में फंसा कर, वर्ल्ड कप में बड़ा उलट- फेर कर दिया. तीनों ने मिलकर 8 विकेट लिए.
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. ऑपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 114 रनों की साझेदारी की. गुरबाज़ ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 3 विकेट लिए जबकि मार्क वुड ने दो विकेट झटके. लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट और रीस टॉपले एक-एक विकेट लिए.
दिए गए का लक्ष्य पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही.ऑपनर जोना बेयरस्टो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं डेविड मलान और जो रूट ने भी विकेट जल्दी खो दिए. हैरी ब्रूक इंगलैंड की तरफ से अकेले लड़ते रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने की वजह से ब्रूक ने दबाव में आकर अपनी विकेट मुजीब को दे दिया. अफ़गानिस्तानी स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद नबी ने दो विकेट झटके.
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले.
अफगानिस्तान प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.