Asia Cup 2022 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन भारत में 28 अगस्त का इंतजार ज्यादा है. क्योंकि, इसी दिन भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 (India vs Pakistan match 2022) में भिड़ने वाले हैं. एशिया कप 2022 के टाइम टेबल को देखकर भारत-पाकिस्तान के 1 मैच के बारे में पता किया जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि क्रिकेट फैन्स का मजा दोगुना हो सकता है. क्योंकि, भारत और पाकिस्तान एक बार नहीं, बल्कि 2 मैच खेल सकते हैं. वहीं, समीकरण सही रहे तो ये गिनती 3 तक पहुंच सकती है. आइए जानते हैं कैसे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के मैच बढ़ने लगभग पक्के
एशिया कप 2022 के शेड्यूल (Asia Cup 2022 match schedule) के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 'ग्रुप ए' में हैं. जिसमें तीसरी टीम सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और कुवैत (Asia Cup 2022 Qualifiers) में से एक होगी. इन सभी टीमों में देखा जाए, तो भारत और पाकिस्तान किसी भी टीम से ताकतवर हैं और हराने का दम रखते हैं. चूंकि, हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी, जहां उन्हें 1 बार दोबारा मैच खेलना पड़ेगा. ऐसे में एशिया कप के सुपर 4 (Asia Cup Super-4) में भारत और पाकिस्तान का जाना लगभग तय माना जा रहा है. जिसकी वजह से क्रिकेट फैन्स को भारत-पाकिस्तान का दूसरा मैच 4 सितंबर को देखने को मिल सकते हैं.


एशिया कप में तीन मैच भी खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान?
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan cricket match time table) का शेड्यूल 2 मैच से बढ़कर 3 मैच भी हो सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा, जब भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने के बाद फाइनल में भी जगह बना पाएं. ऐसे समीकरण में 11 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखी जा सकती है. क्रिकेट फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.


एशिया कप के लिए भारतीय टीम - Indian cricket team for Asia Cup 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, स्टेंड बाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर


एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम - Pakistan cricket team for Asia Cup 2022
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान,  हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.