भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई. मैच के आखिरी आठ ओवरों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और भारतीय बल्लेबाजी को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाब रहे. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तेज गेंदबाजी की शुरुआत की और चार ओवर तक भारतीय सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इस मौके पर बारिश की वजह से खेल आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक रुका रहा. खेल दोबारा शुरू होने पर शाहीन अफरीदी बेहतर लय में दिखे और उन्होंने तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया.


जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव बढ़ा दिया और अपने अगले ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरी जीत दिला दी. रोहित शर्मा 15 जबकि विराट कोहली चार रन ही बना सके.


इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हारिस रऊफ को गेंदबाजी के लिए लाए, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दो चौकों के साथ उनका स्वागत किया, लेकिन अगले ओवर में हारिस ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मौके पर भारतीय टीम 10 ओवर में 48 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी.


भारतीय बल्लेबाज शिबमन गिल अपनी छोटी पारी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे और आखिरकार 10 रन पर हारिस रऊफ का शिकार बन गए. इस मौके पर भारतीय टीम ने 66 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे.


हालांकि, युवा भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने दूसरे छोर से अपनी जिम्मेदार बल्लेबाजी जारी रखी और हार्दिक पंड्या के साथ 138 रनों की साझेदारी करने में कामयाब रहे. बल्लेबाज ईशान किशन ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी दिखाई और 54 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.


लेकिन हारिस रऊफ ने 82 रन की पारी खेलने वाले इशान किशन को चलता कर एक बार फिर टीम को अहम जीत दिलाई.


हार्दिक पंड्या ने दूसरे छोर से बल्लेबाजी जारी रखी और हारिस राउफ के एक ओवर में तीन चौके मारे, ऐसा लग रहा था कि वह अपने पहले वनडे शतक की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें 87 रन पर बोल्ड कर पारी समाप्त कर दी.


उनके बाद रवींद्र जड़ेजा ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने, जबकि नसीम शाह ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शिरदल ठाकुर का काम तमाम कर दिया. कुलदीप यादव और जसप्रित बुमरा स्कोर को 261 तक ले गए, लेकिन इसी स्कोर पर कुलदीप विकेटकीपर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.


जबकि बुमराह ने विरोध करना जारी रखा, उन्होंने नसीम शाह की गेंद पर एक चौका लगाया और अगली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. पूरी भारतीय टीम 266 रन पर आउट हो गई, पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने चार जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए.


इसके बाद पाकिस्तान मैदान पर मैच खेलने के लिए आने वाला था, लेकिन इस दौरान बारिश होने लगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच को रद्द कर दिया गया है.