Asian Games 2023: सेमीफाइनल में IND की BAN से होगी भिड़ंत, जानें टी20I में कौन किस पर है भारी?
Asian Games 2023, IND vs BAN: एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराया था, तो वहीं बांग्लादेश ने मलेशिया को हराया था. आइये जानते हैं टी20I में कौन किस पर भारी है?
Asian Games, IND vs BAN: एशियाई खेल के मेंस क्रिकेट इवेंट में भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमों के सीनियर खिलाड़ी आज से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया की अगुवाई युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश टीम की अगुवाई सैफ हसन के कंधों पर है. मेन इन ब्लू ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराया था. वहीं बांग्लादेश ने काफी रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को हरायया था, इस मुकाबले को बांग्लगदेश की टीम ने सिर्फ 2 रन से जीता था. अब भारत (IND ) और बांग्लादेश (BAN ) फाइनल के में जगह बनाने के लिए 6 अक्टूबर आमने-सामने होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं T20I दोनों देशों में कौन किस पर भारी है?
टी-20I में भारत और बांग्लादेश हेड-टू-हेड
भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में साल 2009 में पहली बार आमने-सामने हुए थे. टीम इंडिया वो मैच काफी आसानी से जीता था. भारत ने अभी तक टी20I में बांग्लादेश टीम को 11 बार हरा चुकी है. जबकि बांग्लादेश ने भारत को सिर्फ एक मैच में हराया है. हालांकि, एशियन गेम्स में ये रिकॉर्ड ज्यादा मायने नहीं रखता है, क्योंकि दोनों टीमों की तरफ से युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं और दोनों ने ही इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया की तरफ से ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, हरफनमौला प्लेयर रिंकू सिंह और कप्तान ऋतुराज गायकवाड और बॉलिंग आवेश खान, रवि बिश्नोई बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. जायसवाल ने पिछल मैच में शानदार शतक लगाया था, तो वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान ने तीन अहम विकेट झटके थे. दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम भी शानदार खेल रही है. अफीफ हुसैन और कप्तान सैफ हसन ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसपर भारत के खिलाफ टीम को ज्यादा भरोसा होगा.
एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश का स्क्वाड
भारत: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह ( wk), आकाश दीप.
बांग्लादेश: जाकेर अली (विकेटकीपर), महमुदुल हसन जॉय, मोसाद्देक हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, सैफ हसन (कप्तान), शहादत हुसैन, यासिर अली, जाकिर हसन, रिपन मंडल, मृत्युंजय चौधरी, रकीबुल हसन, रिशाद हुसैन, सुमोन खान, तनवीर इस्लाम, अफीफ हुसैन.