ND-W vs MAS-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत बनाम मलेशिया के बीच गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, ये मैच  बारिश की की वजह से 15 ओवर का कर दिया गया था. शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष की शानदार पारी के बदौलत  भारत ने 15 ओवर के मुकाबले में 173 रनों का लक्ष्य मलेशिया को दिया. स्कोर का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम ने सिर्फ दो बॅाल ही खेली थीं कि दोबारा से बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम को बेहतर सीडिंग की वजह से मैच में जीत मिली और वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट की वापसी नौ साल बाद एशियन गेम्स में हो रही है.जबकि टीम इंडिया पहली बार एशियाई खेल में हिस्सा ले रही है. इस बार पुरुष और महिला दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. हाल ही में कप्तान हरमनप्रीत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई मैच के दौरान उनके गलत रवैये की वजह से निलंबित कर दिया था. जिसके वजह से वह एशियाई खेल के दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी. हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई स्मृति मंधाना संभालेंगी. जबकि पुरुष टीम की कमान ऋतुराज के हाथों में है.


टीम इंडिया मेन्स स्क्वड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साईं सुदर्शन.


टीम इंडिया विमेन्स स्क्वड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक.