AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 7वीं जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया; मिचेल मार्श ने जड़ा तूफानी शतक
AUS vs BAN: मिचेल मार्श के 177 रनों की तूफानी पारी के सामने बांग्लादेशी बॉलर टीक नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में 7वीं जीत दर्ज की. मार्श ने 9 छक्के और 17 चौके जड़े.
AUS vs BAN Highlights: मिचेल मार्श की नाबाद 177 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में 7वीं जीत दर्ज कर ली. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 63 रन बनाकर मार्श का अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर 175 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. अब ऑस्ट्रेलिया का सामना सेमीफाइल में साउथ अफ्रीका से होगा.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य दिया. ऑपनर लिट्टन दास और तंजिद हसन ने बेहरीन शुरुआत की. तंजिद और दास दोनों ने 36-36रन बनाए. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने शानदार 74 रनों का पारी खेली. जबकि कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 45 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद अच्छी बल्ल्बाजी कर रहे थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. महमुदुल्लाह ने 32 रन बनाए जिसमें तीन छक्के शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए. जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने एक विकेट लिया.
कंगारू टीम ने 307 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पीछ कर लिया. ऑपनर ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन वार्नर 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद मार्श ने स्टिव स्मिथ के साथ मिलकर बांग्लादेशी बॉलरों की जमर धुनाई की. दोनों ने मिलकर नाबाद जीताऊ पारी खेली. मार्श ने 132 बॉल में 177 रनों की पारी खेली. जबकि स्मिथ ने 63 रनों का योदगान दिया.
बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद और मुस्तिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया.