AUS vs BAN Dream11 Prediction: सुपर-8 के अगले मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
AUS vs BAN Dream11 Prediction 44th Match Super 8 Group 1: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 21 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में भारतीय समयनुसार सुबह 6.00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
AUS vs BAN Dream11 Prediction 44th Match Super 8 Group 1: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच मेंऑस्ट्रेलिया (AUS) का मुकाबला बांग्लादेश (BAN) से होगा. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा इवेंट में अजेय है. वहीं, बांग्लादेश ने अपने 4 लीग चरण मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है.
बांग्लादेश ने अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ 21 रन से जीता था. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण के अपने सभी 4 मैच जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह बना ली. उनके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और वे सुपर 8 में अपना क्लास दिखाने के लिए भी तैयार हैं.
इस मौके पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 प्रिडिक्शन (AUS vs BAN Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( AUS vs BAN Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड ( Mathew Wade ), लिट्टन दास ( Litton Das ).
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड ( Travis Head ), टिम डेविड ( Tim David ), डेविड वार्नर ( David Warner ).
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन ( Shakib Al hasan ), मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ), महमूदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ).
गेंदबाज: एडम ज़म्पा ( Adam Zampa ), जोश हेज़लवुड ( Josh Hazelwood ), तंजीम साकिब ( Tanzim Sakib ).
कप्तान: Choice 1: ट्रैविस हेड ( Travis Head ) | उप-कप्तान: डेविड वार्नर ( David Warner ).
कप्तान: Choice 2: शाकिब अल हसन ( Shakib Al hasan ) | उप-कप्तान: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ).
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट ( AUS vs BAN Pitch Report )
सर विवियन रिचर्ड्स, एंटीगुआ की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है. हालांकि, डेथ ओवरों के गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. साथ ही फैंस के इस मैच में उच्च स्कोरिंग खेल की उम्मीद कर सकते हैं.यहां पर मौजूदा टूर्नामेंट में आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला गया था, जो सुपर 8 का पहला मैच था. इस मैच के दोनों पारियों में 10 विकेट के नुकसान पर कुल 370 रन बने. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाए और इस मैच को महज 18 रन से मैच जीतने में कामयाब सफल रहा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( AUS vs BAN Probable Playing 11 )
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन ( Aistralia Probable Playing 11 )
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा, एश्टन एगर
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11 )
तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.