IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला  एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत है. पहली पारी में जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरप से फ्लॉप रही उसी पिच पर कंगारू बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की.  ट्रैविस हेड ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार 140 रनों की  पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां शतक भी है. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एडिलेड ओवल में दूसरे दिन चाय के बाद 87.3 ओवर में 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैविस हेड की यह भारत के खिलाफ यादगार पारी थी. उन्होंने अपने सामान्य फ्री-फ्लोइंग कट और पुल के साथ कई शानदार ड्राइव लगाए और 17 चौके और चार छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.


दूसरे सेशन की शुरुआत हेड और मिचेल मार्श ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ने के साथ की. हेड ने अपनी पारी के दौरान लगातार कई बाउंड्री लगाईं और हर्षित राणा की गेंद पर चार शानदार चौके लगाए. हेड ने स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर महज 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.


सिराज इन-स्विंगिंग यॉर्कर में फंसे हेड
हालांकि, मोहम्मद सिराज की शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर के आगे  हेड ने घुटने टेक दिए और उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन लौटनाल पड़ा.  सिराज ने चाय के बाद मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलती मिली.


दोनों ओपनर लौटे पवेलियन
भारत दूसरी पारी में 56 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल 24 और केएल राहुल 7 रन बनाकर लौट चुके हैं. जायसवाल को बोलांड ने अपना शिकार बनाया तो वहीं राहुल को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पवेलिन भेजा. फिलहाल क्रीज पर युवा बल्लेबाज शुबमन गिल 16 और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 5 रन बनाकर मौजूद हैं.खबर लिखे  जाने तक भारत का स्कोर 57/2 विकेट है.